रिपोर्ट-इम्तियाज़ अहमद
बिजनौर। डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर संपन्न होने वाली कावड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित और शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए विभिन्न सड़कों एवं चौराहा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
डीएम जसजीत कौर द्वारा निरीक्षण के दौरान धामपुर चौराहा, बाईपास, हरेवली तिराहा, नंदगांव में बनाए जाने वाले अस्थाई पुल, अफजलगढ़ तथा हरेवाली -नंदगांव मार्ग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हरेवली-नंदगांव मार्ग के क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि तत्काल उक्त मार्ग की मरम्मत करना सुनिश्चित करें और
सड़क पर कोई भी गड्ढा बिना मरम्मत के न रहने पाए। उन्होंने नंदगांव स्थित अस्थाई पुल का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि पुल की नियमित रूप से निगरानी करते रहें और यदि किसी भी स्तर पर पुल का क्षतिग्रस्त होना प्रकाश में आता है, तो तत्काल उसकी समुचित मरम्मत करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए।
इस दौरान एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सीओ सर्वम सिंह,अफजलगढ़ थानाध्यक्ष सुमित कुमार राठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।