नजीबाबाद।मौहल्ला हवेलीतला में आखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी के आवास पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार ज़फर जैदी व वरिष्ठ पत्रकार टीएस मलिक की माता शीला देवी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया। जिस में संगठन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर और दुवाए मगफीरत कर नगर के वरिष्ठ पत्रकार ज़फर जैदी व वरिष्ठ पत्रकार टीएस मलिक की माता शीला देवी के निधन पर शोक संवेदनाए व्यक्त की। इस मौके पर सभी पत्रकारो ने कहा कि पत्रकार ज़फर जैदी एक बेबाक, निडर और निष्पक्ष पत्रकार थे। जब वह लिखते थे तो बेबाकी के साथ लिखते थे। उनकी लेखनी की लोग सराहना करते थे। वो बेहद रहम दिल और जरूरत मंद लोगों की मदद करने वाले थे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद, नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी,मरगूब हुसैन नासिर, शादाब जफर, शाही अराफ़ात, मयंक कश्यप, डाक्टर वसीम बारी, अल्ताफ रजा़, अशरफ अली, नसीम उस्मानी, शमीम सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।
QN Today News Online News Portal